एक नया एहसाश है ये
प्यार से भरा
संजोग से मिला
अन्कही नासा सा है ये
आशाओं की एक लेहेर सी है
उमीदों की एक किरण सी है
ये दौर कुछ ऐसा है
की हर तरफ एक खुसी सी है
ना जाना था इशे कभी
ना समझा था इशे कभी
ये एहसाश नया है
जो हो रहा है मुझे अभी
हर दर्द मैं मज़ा आने लगा है
हर दिन अब नया लगने लगा है
अब कुछ होश नहीं है
ना जाने मुझे क्या होने लगा है
ख्वाबों मैं दिन काटने लगी हूँ
रातों को करवटें बदलने लगी हूँ
नींद खोके भी
सपननो मैं खोने लगी हूँ
जन्नत की एक झलक सी है
रूह मैं जैसे सुकून सी है
ये दौर कुछ ऐसा है
की हर तरफ खुसी सी है
एक नया एहसाश है ये
No comments:
Post a Comment